रायपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, भाठागांव में 29 सितंबर को निशुल्क ईको टेस्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक संचालित होगा, जिसमें भाग लेने के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य हृदय रोगों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सजग करना है। शिविर का संचालन वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जिनेश जैन करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। सीने में दर्द, सांस फूलना, पसीना आना जैसे लक्षणों को नजर अंदाज करना खतरनाक और घातक हो सकता है। अस्पताल में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, सीएबीजी, पेसमेकर इम्प्लांट जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे शिविर में आकर समय पर जांच कराएं और अपने हृदय की देखभाल करें जिससे भविष्य मे हृदय संबंधी होने वाले लक्षणों और बीमारीयों से सतर्क रहेंगे।
उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल में निशुल्क ईको टेस्ट शिविर 29 सितंबर को
