मुंबई। देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से धमकीबाजों के निशाने पर आ गए हैं। इस बार कपिल से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप चौधरी को पश्चिम बंगाल से दबोच लिया और मुंबई लेकर आई।
मामले की शुरुआत तब हुई जब आरोपी ने कपिल शर्मा के एक करीबी को फोन कर कहा कि अगर उसकी फिरौती की मांग पूरी नहीं हुई तो कपिल शर्मा की हत्या कर दी जाएगी।
इस सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और तेजी से ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 30 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
फिलहाल क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है ताकि इस धमकी के पीछे की असली मंशा और किसी बड़े गैंग का हाथ होने की संभावना को खंगाला जा सके।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने ली थी। गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया था कि कपिल शर्मा को फोन किया गया था लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया, जिसके बाद कैफे पर गोलीबारी की गई। पोस्ट में यहां तक लिखा गया कि अगर अब भी उनकी बात नहीं सुनी गई तो अगली कार्रवाई सीधे मुंबई में होगी।