रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर और रायपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम साय सुबह 9:10 बजे रायपुर हेलीपैड से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वे 11 बजे छग उच्च न्यायालय बिलासपुर में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में शामिल होंगे।
इसके बाद बिलासपुर जिले के सेंदरी के लिए रवाना होंगे। यहां से वे दोपहर 2:35 बजे लोकार्पण और मेधावी छात्र अलंकरण व प्रांतीय संस्कृति महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम करीब 4:20 को राजधानी रायपुर पहुँचेंगे। इसके बाद फिर वे राज 9 बजे रायपुर के निजी होटल में विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आज हाई कोर्ट के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में शामिल होंगे सीएम साय , यहां देखें पूरा शेड्यूल
