प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG एक लड़की, दो आशिक और एक खौफनाक साजिश!पढ़िए दिल दहला देने वाली मर्डर कहानी…

Share this

छत्तीसगढ़ के महासमुंद कोतवाली पुलिस ने एक साल पहले घोड़ारी तालाब में मिले युवक के शव की हत्या का रहस्य सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक आकाश सिंह की प्रेमिका लवली सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

29 सितंबर 2024 को घोड़ारी के पास एक तालाब में आकाश सिंह का शव तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने शव की पहचान और हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू की। जांच के दौरान रायपुर के खम्हारडीह थाने में दर्ज एक गुमशुदगी का मामला सामने आया, जिसके अंतर्गत शव की शिनाख्त आकाश के रूप में हुई

पुलिस ने आकाश के कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच तेज की और उससे जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई। लवली को हिरासत में लेकर सतर्क पूछताछ की गई, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि उसके पूर्व प्रेमी अभिनव सिंह, उसका पिता अभिलाख सिंह और उसके भाई गौरव व वीरू मिलकर आकाश की हत्या के पीछे थे।

पुलिस के मुताबिक आकाश और लवली के बीच प्रेम संबंध था, जबकि लवली पहले से ही अभिनव सिंह के साथ रिश्ता रखती थी। जब आकाश लवली को लेकर भाग गया, तो अभिनव और उसके परिवार ने बदला लेने का मन बना लिया। 25 सितंबर 2024 को लवली के पिता ने दोनों को अभिनव के घर बुलाया, जहां आकाश से विवाद हुआ और आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को घोड़ारी तालाब में फेंक दिया।

मुख्य आरोपियों लवली सिंह, अभिनव सिंह, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शव को कब्र से निकाला गया और परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने हत्या, साक्ष्य छुपाने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी रखी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *