रायपुर। भोजन निगलने में होने वाले तकलीफ से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी और अच्छी खबर है। राजधानी रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल, देवेंद्र नगर में अब ब्लॉक आहार नलिका का इलाज बिना सर्जरी, अत्याधुनिक पोयम तकनीक से किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य और आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक है। हाल ही में आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में हॉस्पिटल के वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. भाविक शाह ने वर्षों से ब्लॉक आहार नलिका से पीड़ित कई मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया। एंडोस्कोपी द्वारा की गई इस प्रक्रिया के बाद मरीज बिना किसी परेशानी के भोजन ग्रहण कर पा रहे हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि पहले ऐसे मरीजों को सर्जरी ही एकमात्र विकल्प थी, लेकिन अब पोयम तकनीक से इलाज न केवल सुरक्षित है, बल्कि कम खर्चीला और शीघ्र आरोग्यता देने वाला भी है।
श्री नारायणा हॉस्पिटल में अब पोयम तकनीक से ब्लॉक आहार नलिका का सफल इलाज संभव
