रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। समोदा नगर पंचायत के गौठान में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक 15 से ज़्यादा गौवंशों की जान चली गई है, जबकि कई मवेशी बुरी तरह तड़प रहे हैं।
ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि गौठान में न तो मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था है और न ही उन्हें सुरक्षित ठिकाना मिला है। लगातार बारिश और कीचड़ में फंसे रहने से मवेशियों की हालत बिगड़ गई। भूख और लगातार भीगने की वजह से उनकी मौत हुई है।
बता दें कि, घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मवेशी तड़पते और दम तोड़ते नज़र आ रहे हैं। गौठान पूरी तरह कीचड़ से भरा हुआ है और यहां स्वच्छता या प्रबंधन की कोई व्यवस्था नज़र नहीं आ रही। गौवंशों की इस बड़ी संख्या में मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सरकार ने जिन गौठानों को पशुओं की देखभाल और संरक्षण के लिए बनाया था, वहां मवेशियों की दुर्दशा हो रही है।अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जिम्मेदारी किसकी है और इन बेकसूर मवेशियों की मौत का जवाब कौन देगा?