देश दुनिया वॉच

Instagram ने बनाया नया रिकॉर्ड, पार किया 3 बिलियन मंथली यूजर्स का आंकड़ा, इस देश से है सबसे ज्यादा यूजरबेस

Share this

 Instagram ने अपने एक्टिव यूज़र्स में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। अब हर महीने लगभग 3 बिलियन यानी 3 अरब लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे भारत अब इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा यूज़रबेस बन गया है। मेटा के CEO मार्क ज़करबर्ग ने इस उपलब्धि की जानकारी खुद साझा की।इंस्टाग्राम को मेटा ने 2012 में एक फोटो-शेयरिंग ऐप के रूप में खरीदा था, लेकिन अब यह दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। फेसबुक और व्हाट्सएप पहले ही 3 अरब यूजर्स क्लब में शामिल थे, और अब इंस्टाग्राम भी उसी सूची में शामिल हो गया है।

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने अपने अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि इस ग्रोथ में मैसेजिंग, रील्स और रिकमेंडेशन फीचर्स का बड़ा योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में इंस्टाग्राम इन फीचर्स को और बेहतर तरीके से व्यवस्थित करेगा। साथ ही, एक नया फीचर टेस्ट किया जाएगा जिससे यूज़र्स अपने फीड पर ज्यादा कंट्रोल पा सकेंगे और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से टॉपिक्स जोड़ या हटाकर एल्गोरिदम को ट्यून कर सकेंगे।

इस ग्रोथ में सबसे बड़ा रोल इंस्टाग्राम रील्स का रहा है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। रील्स ने विशेष रूप से भारत में टिक टॉक के बैन के बाद बड़ी लोकप्रियता हासिल की। भारत के करोड़ों यूज़र्स ने रील्स देखना और बनाना शुरू किया, जिससे इंस्टाग्राम का यूज़र बेस और क्रिएटर्स की संख्या दोनों बढ़ी।

इस बदलाव के चलते इंस्टाग्राम अब सिर्फ सोशल मीडिया ऐप नहीं, बल्कि एक पूरा वीडियो एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है। वहीं, टिक टॉक कई देशों में प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, जिससे यूज़र्स और क्रिएटर्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। अमेरिका में टिक टॉक की वापसी के लिए हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच एक डील भी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *