IND vs BAN : एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में आज एक दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। आज भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी। ऐसे में आज की जीत भारतीय टीम को फाइनल की दहलीज तक पहुँचा सकती है। वहीं, बांग्लादेश ने भी श्रीलंका को हराकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं, और अगर वे भारत को हरा देते हैं तो फाइनल की दौड़ में उनकी उम्मीदें और भी प्रबल हो जाएंगी।
भारत का बांग्लादेश पर रहा है दबदबा
टी-20 मुकाबलों के इतिहास पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा साफ तौर पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 16 बार जीत हासिल की है। बांग्लादेश को एकमात्र जीत 2019 में दिल्ली में मिली थी, जब उन्होंने भारत को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद से अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में भारत विजेता रहा है। पिछली बार दोनों टीमें हैदराबाद में भिड़ी थीं, जहाँ भारत ने 133 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।
प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद कम
भारतीय टीम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। पाकिस्तान के खिलाफ सफल रही प्लेइंग-11 को ही मैदान में उतारा जा सकता है। ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर होगी। मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर नजरें रहेंगी। बॉलिंग अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी, जिनका साथ हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
IND vs BAN : बांग्लादेश कर सकता है एक बदलाव
बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में महंगे साबित हुए शोरिफुल इस्लाम की जगह तेज गेंदबाज तंजिम हसन को मौका मिल सकता है। वहीं कप्तान लिटन दास, जो पिछले मैच में पीठ की परेशानी से जूझ रहे थे, भारत के खिलाफ फिट होकर मैदान में उतर सकते हैं।
हार्दिक के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वह चार विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह 97 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अर्शदीप सिंह 100 विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं। अर्शदीप को एशिया कप में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है।
IND vs BAN : संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजिद हसन, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, ज़ाकिर अली, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, तंजिम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।