देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

70 साल बाद बना महासंयोग, इस बार 10 दिन की होगी ‘शारदीय नवरात्रि’, जानिए इसके पीछे का रहस्य

Share this

Sharadiya Navratri 2025 : शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार 22 सितंबर से हो गया है। आमतौर पर यह पर्व 9 दिनों तक चलता है, लेकिन इस बार 70 साल बाद विशेष महासंयोग बना है। ज्योतिषाचार्य पंडित गिरिजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि तिथियों के विशेष संयोग के चलते इस बार नवरात्रि 10 दिनों तक मनाई जाएगी। 25 और 26 सितंबर दोनों दिन चतुर्थी तिथि पड़ने से नवरात्रि का अंतिम दिन एक और बढ़ गया है।

इस बार 10 दिन का नवरात्रि क्यों है?
यह 10 दिन का संयोग चंद्र कैलेंडर में एक दुर्लभ खगोलीय संरेखण (lunar alignment) के कारण बना है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रही है, जिसके कारण नवरात्र की अवधि एक दिन बढ़ गई है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तिथियों की वृद्धि अत्यंत शुभ और मंगलकारी मानी जाती है। शास्त्रों में वर्णित है कि देवी की पूजा जितने अधिक दिनों तक की जाए, उतना ही अधिक फल प्राप्त होता है। इस बार 10 दिनों तक माता की उपासना से श्रद्धालुओं को विशेष पुण्य और मनोकामनाओं की पूर्ति का अवसर मिलेगा। पंडितों का कहना है कि यह महासंयोग बहुत ही दुर्लभ है और लंबे समय बाद इसके दर्शन हो रहे हैं।

हाथी पर सवार होकर आई माता रानी 

खास बात यह है कि इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर आई हैं, जो समृद्धि और शांति का प्रतीक है। सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत होने के कारण इसे व्यापारियों और व्यवसायियों के लिए धनवृद्धि का कारक भी माना जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *