लिंगियाडीह स्थित वेयरहाउस के धर्म कांटा में भारी गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से
बिलासपुर
लिंगियाडीह स्थित वेयरहाउस में शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक पहुंचने से पहले ही पीडीएस चावल को धर्म कांटा में वजन करते समय ही भारी गड़बड़ी की आशंका की शिकायत शासकीय उचित मूल्य दुकान के जिला अध्यक्ष रवि पमनानी में अधिकारियों से की। शिकायत में आशंका की गई की
धर्मकांटा में वजन के दौरान सेंटिंग कर चावल की हेराफेरी की जा रही थी..,?
आपको बताते चलें कि वेयरहाउस से गरीबों को देने वाले पीडीएस चावल को तौल कर ठेकेदार के द्वारा गाड़ियों के माध्यम से जिले के हर राशन दुकानदारों को चावल पहुंचाया जाता है राशन दुकानदारों का यह मानना है कि धर्म कांटा में वजन में गड़बड़ी करने के साथ-साथ वेयरहाउस में ही चावल के बोरी को निकाल दिया जाता है और यदि राशन दुकानदार अपनी दुकान में चावल के बोरी को वजन करना चाहता है तो वजन करने वाले वहां पर भी गड़बड़ी करने से नहीं चूकते।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक एवं विक्रेता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रवि परियानी ने बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और नापतौल अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है, इसमें कहा गया है कि, लिंगियाडीह वेयरहाउस के धर्मकांटे में सेटिंग कर हर लॉट में करीब 2 क्विंटल तक चावल की हेराफेरी की जा रही है..
अध्यक्ष रवि परियानी के अनुसार, वेयरहाउस में लगे दो डिजिटल तराजुओं में वजन अलग-अलग आता है। बोरे में भरे चावल का वजन सेंटिंग की वजह से अधिक दिखाया जाता है और इस सेटिंग का फायदा उठाकर दुकानों तक कम स्टॉक भेजा जाता है, यही वजह है कि जांच के दौरान दुकानों के स्टॉक में लगातार कमी पाई जाती है..
///जिले में 690 शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान//
बिलासपुर जिले में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान करीब 690 दुकान खाद्य विभाग द्वारा संचालित है प्रत्येक दुकान के लिए यदि माह में एक ही बार एक दुकान में चावल भेजने के लिए धर्म कांटे से तौल होता होगा तो प्रतिमाह कितने टन गरीबों को मिलने वाला चावल का
कम वजन तौलने से मिली भगत के माध्यम से अभी तक कितने वर्षों से यह खेल खेला जा रहा है यह तो निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आएगा।