प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

यात्री ध्यान दें…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, देखें पूरा शेड्यूल

Share this

बिलासपुर| धनबाद, चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडलों में हुए रेल रोको आंदोलन के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते रेलवे ने आज यानी 22 सितंबर को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20821 पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी–हावड़ा मेल, ट्रेन नंबर 12221 पुणे–हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–शालीमार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। बता दें कि एक दिन पहले भी करीब 17 ट्रेनों को रद्द किया गया और 15 से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया था।

इससे पहले 21 सितंबर को भी हावड़ा सहित अन्य डिवीजन की सभी ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। रविवार को भी बिलासपुर पहुंचने वाली मुंबई मेल, पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, और हमसफर एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनें रद्द रहीं। इन ट्रेनों के बिलासपुर न पहुंचने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस (घाटशिला तक शॉर्ट टर्मिनेशन), टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी–पुणे हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा–सीएसएमटी मेल, हावड़ा–पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस और आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कैंसिल रहीं।

आज ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

13287 दुर्ग-आरा साउथ विहार एक्सप्रेस

20821 पुणे–संत्रागाछी

12809 सीएसएमटी–हावड़ा मेल

12221 पुणे–हावड़ा आज़ाद हिंद एक्स

दूसरी ओर उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर-डोमिंगढ़ सेक्शन में तीसरी लाइन होगा। रेलवे तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा। इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने या चलने वाली कई गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। इसमें प्रमुख रुप से ट्रेन क्रमांक 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 24 सितंबर, 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 25 सितंबर, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 26 सितंबर तथा 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 27 सितम्बर को रद्द रहेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *