रायपुर। शासन प्रशासन में अपनी कुशल कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए पहचाने जाने वाले मनीष गुप्ता को माननीय मंत्री राजेश अग्रवाल का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले श्री गुप्ता, माननीय मंत्री अजय चंद्राकर जी के निजी सचिव के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
मनीष गुप्ता का अनुभव और कार्यनिष्ठा उन्हें प्रशासनिक कार्यों में विशेष बनाती है। अजय चंद्राकर जी के साथ कार्य करते हुए उन्होंने न केवल बेहतर समन्वय स्थापित किया बल्कि कई विभागीय कार्यों को गति देने में भी अहम भूमिका निभाई।
अब मंत्री राजेश अग्रवाल के साथ जुड़ने के बाद उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे अपनी पूर्व की तरह निष्ठा और सक्रियता से मंत्रीजी के कार्यों में सहयोग करेंगे।
स्थानीय प्रशासनिक हलकों में उनकी इस नई नियुक्ति को सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से मंत्री राजेश अग्रवाल के विभागीय कार्यों को और मजबूती मिलेगी।