बढ़ते बिजली बिल की जांच एवं 100 युनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने मांग
रायपुर । छत्तीसगढ़ वाॅच : बिजली बिल में बेलगाम वृद्धि के खिलाफ छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने सोमवार को रायपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि राज्य सरकार ने बिजली बिल में बढ़ोतरी कर ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि गरीब, किसान और मजदूरों को बोझ तले दबा रहे हैं जिससे उबरने में हर कोई असमर्थ हैं। कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित करने बड़ी संख्या में स्वाभिमान मंच के पदाधिकारीगण, जिलाध्यक्ष और सदस्य एकजुट हुए। मंच ने कहा कि राज्य का कोयला इस्तेमाल कर बिजली बनाई जा रही है, लेकिन इसे महंगे दामों पर छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेचा जा रहा है, जो हर एक छत्तीसगढ़ीयों के साथ अन्याय और अत्याचार है।
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को प्रेषित पत्र में अनुरोध किया कि आप इस पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्रेषित करने की कृपा करें, छत्तीसगढ़ देश में बिजली उत्पादन का एक प्रमुख केन्द्र है जो कि ना केवल अपने प्रदेश को रोशन करता है बल्कि अन्य राज्यों को भी ऊर्जा प्रदान करता है। परंतु बिजली उत्पादन से होने वाली पर्यावरणीय क्षति और प्रदूषण का बोझ हमारे प्रदेशवासियों को उठाना पड़ता है। हाल ही में रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखीं जा रहा है, जो आम जनता, विशेषकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए आर्थिक बोझ बन रही है। हमारी मांगे निम्नलिखित है स्मार्ट मीटर की तत्काल जांच, स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली और बिलिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक निष्पक्ष जांच समिति गठित की जाए। 100 युनिट तक मुफ्त बिजली, छत्तीसगढ़ के प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान की जाए, ताकि प्रदेशवासियों को उनके पर्यावरणीय और सामाजिक योगदान का उचित लाभ मिल सके।
अतः हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस पत्र को माननीय मुख्यमंत्री तक प्रेषित करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। यदि हमारी मांगों पर उचित ध्यान नहीं दिया गया तो छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण आंदोलन करने की लिये बाध्य होगी।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने प्रमुख रुप से संगठन मंत्री विजय साहू, लालबहादुर यादव, धीरेन्द्र साहू, मौनी कटौतरे, जिला अध्यक्ष रवि शंकर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जोशी, डॉ विजय देवांगन, प्रशांत यादव, कृष्णा साहू, भामा साहू, नेहा वर्मा, मनीष वर्मा, दीपक राज, आकाश शर्मा, हेमंत सिन्हा, होरी लाल सेन, केशव पटेल, मनोकांत पटेल, मनोज त्रिपाठी जागेंद साहू उपस्थित थे।
पूर्व ग्रामीण विधायक प्रत्याशी धीरेन्द्र साहू, मौनी कटौतरे, जगेंद्र साहू, मनीष वर्मा नेहा वर्मा भामा साहू एवं उनके संगठन ने मंच को अपना समर्थन दिया।



\

