CGwatch संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिल्हा की बैठक संपन्न
र
यु मुरली राव
बिलासपुर
संगठन सृजन अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की गठन हेतु बिल्हा विश्राम गृह में बैठक किया गया, इस महत्वपूर्ण बैठक में पीसीसी से नियुक्त दानिश रफीक एवम बिल्हा विधानसभा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें l
प्रभारी दानिश रफीक ने सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्ताओ को मील जुल कर आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने को कहा ।
पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन के सभी कार्यों में सहभागिता निभाते है, निश्चित रूप से आगामी समय में जनहितैषी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे ।
ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने संगठन के कार्यों में सहयोग एवम सहभागिता के किए पदाधिकारीयो व कार्यकर्त्ताओ को धन्यवाद दिया है।
प्रभारी दानिश रफीक ने एक एक कर के सभी दावेवारों से आवेदन लिया एवं दावेदारों, पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ से चर्चा कर विचार भी जाने।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, ब्रजेश शर्मा, संदीप यादव, ब्रजेश दुबे, बी डी कोसले, जीतेन्द्र कौशिक विनोद दिवाकर, हजारी लाल भारद्वाज, लालू सन्नाट, घनश्याम डहरिया, देवी सिंह, लाला यादव, गोल्डी पंजवानी, विजय सिहोरे, योगेश कौशिक, आशु निर्मलकर, दिवाकर दुबे, जगरनाथ धुरी, ओम प्रकाश कोसले, राजू ध्रुव संगीता यादव, होरिलाल सिदार, भारत यादव मनहरण सोरी सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थिति रहे।