1500 वर्गफीट के कंस्ट्रक्शन पर 10 ग्राम तक सोने का सिक्का फ्री
रायपुर | श्री बालाजी बिल्डर्स ने नवरात्रि प्रारंभ से दशहरा तक अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स की पेशकश की है। इस नवरात्रि अपने घर के सपने को पूरा करने का शानदार है। श्री बालाजी बिल्डर्स ने ऑफर के तहत मिनिमम 1500 वर्गफीट के कंस्ट्रक्शन पर 10 ग्राम तक का सोने का सिक्का बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। बिल्डर की ओर से ग्राहकों को उनके प्लॉट पर निर्माण करके दिया जाएगा। इसमें स्ट्रक्चर रेट 875 रुपए प्रति वर्गफीट से प्रारंभ है, वहीं सेमी फर्निशिंग रेट 1375 रुपए प्रति वर्गफीट से शुरुआत है।
श्री बालाजी बिल्डर्स के डायरेक्टर विजय यादव के अनुसार आधुनिकतम डिजाइन बेहतरीन निर्माण कार्य समय पर डिलीवरी जैसे सभी सेवाएं ग्राहकों को देते हैं, हमारा हर निर्माण गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास की मजबूत नींव पर बना होता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट रायपुर में विधानसभा रोड, ओल्ड धमतरी रोड, नया रायपुर, भाठागांव जैसी लोकेशन पर उनकी कंस्ट्रक्शन साइट हैं। अपने ग्राहकों जो सुविधाएं उपलब्ध कराये हैं उसमें श्री बालाजी बिल्डर्स की ओर से आर्किटेक्चरल प्लानिंग, थ्री डी विजुअलाइजेशन, टू-डी प्लानिंग, स्ट्रक्चर डिजाइन, वास्तु सॉल्युशंस, लैंडस्केपिंग, वैल्यूएशन व रिपोर्ट, सुपरविजन व वेरीफिकेशन, कम्प्लीट इंटीरियर सॉल्यूशंस जैसी आकर्षक और अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाती हैं।