देश दुनिया वॉच

नवीन भवन बनने से सारी दिक्कतें दूर होगी,क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता = धर्मजीत सिंह 

Share this

नवीन भवन बनने से सारी दिक्कतें दूर होगी,क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता = धर्मजीत सिंह 

रामचंद्र पाठक

तखतपुर। ग्राम भरनी में आज नवीन भवन हायर सेकेंडरी के लिए क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने गरिमामय समारोह में भूमि पूजन किया 18 कमरे का नवीन हायर सेकेंडरी भवन के लिए 121 लाख 16 हजार विधायक जी द्वारा शासन से स्वीकृत कराया गया निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग बिलासपुर द्वारा निर्माण कराया जाएगा इंजीनियर एलके सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में निर्माण होगा ठेका कंपनी सतगुरु कंस्ट्रक्शन बिलासपुर को जिम्मा मिला है भूमि पूजन समारोह के मुख्य आसदि से कहा कि ग्राम भरनी से मेरा आत्मिक लगाव है विकास कार्य के लिए मैं कभी पीछे नहीं रहूंगा क्षेत्र का विकास मेरी जिम्मेदारी है खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता है आज के कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभापति भारती माली जनपद पंचायत तखतपुर के अध्यक्ष डॉ माधवी वस्त्रकर जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारीभाजपा के दो जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक गुरुजी अश्वनी शर्मा जन भागीदारी स्कूल समिति के अध्यक्ष भुनेश कुमार दुबे गनियारी मंडल अध्यक्ष विनोद यादव महामंत्री मोहन पाटले उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी यादव समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय यादव सकरी मंडल अध्यक्ष रवि मेहर भरनी सरपंच किरण वस्त्रकर उप सरपंच सतीस अवस्थी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन संभाग के अध्यक्ष रामचंद्र पाठक सहित नानक चंद साहू पूर्व सरपंच राधेश्याम बंजारे मनोज साहू उमा दत्त घिलहरे हरीश यादव रिंकू कश्यप हाई स्कूल स्टाफ विजय अवस्थी जोशी गुरुजी पूर्व प्राचार्य मिश्रा मैडम एवं समस्त स्टाफ लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *