सड़क पर जन्मदिन मनाने का चलन बना सिरदर्द, कई बार कार्रवाई के बावजूद नहीं सुधरे हालात
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 15 युवकों को पकड़ा, तलवार और गाड़ी जब्त
बिलासपुर। रतनपुर बाईपास रोड पर देर रात सड़क पर गाड़ियां रोककर कुछ युवकों ने जन्मदिन का जश्न मनाया। तलवार से केक काटने और पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक सड़क को पार्टी स्पॉट बनाकर हुड़दंग मचा रहे थे। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई और हादसे की आशंका बनी रही।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 15 युवक सड़क किनारे सर्विस रोड पर पार्टी करते नजर आए। तलवार से केक काटते और पटाखे फोड़ते इन युवकों की पहचान के बाद रतनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तलवार और गाड़ी भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में रुपेश केवर्त, कमलेश कुमार सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केवट, अभ्युदय भारद्वाज सहित नौ नाबालिग शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम खैरखूंडी थाना रतनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
सड़क पर जन्मदिन मनाने का चलन बना फैशन
सड़क पर जन्मदिन मनाने का सिलसिला अचानक बढ़ा है और यह अब चलन में बदल गया है। चाहे रसूखदार हो या आम आदमी, सड़क पर बर्थडे पार्टी करना अब फैशन बन गया है। तलवार से केक काटना, पटाखे फोड़ना और शोर-शराबा करना युवाओं में ट्रेंड की तरह अपनाया जा रहा है। इसमें राजनीतिक पकड़ रखने वाले और छुटभैये नेता किस्म के लोग भी शामिल रहते हैं।
कई बार कार्रवाई, फिर भी नहीं सुधरे हालात
सड़क पर जन्मदिन मनाने की शिकायतें नई नहीं हैं। पुलिस और एसएसपी ने कई बार कार्रवाई की है, लेकिन आदतन बदमाश युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कार्रवाई के बावजूद इस तरह के आयोजन लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिसिया सख्ती के बावजूद सड़क पर पार्टी का यह ट्रेंड रुकने का नाम नहीं ले रहा।