प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

आमदी में हुआ स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन

Share this

मुख्य वक्ता की आसंदी से बोले जगदीश : युवा स्वयं रोजगार सृजनकर्ता बनें

रायपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आमदी द्वारा स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जगदीश पटेल, प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में सुमन मुथा अधिवक्ता, आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू, नामदेव राय, भारती राय एवं रामअवतार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. गौकरण प्रसाद जायसवाल के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वदेशी उद्यमिता आज के समय की सशक्त आवश्यकता है। मुख्य वक्ता जगदीश पटेल ने कहा कि भारत के स्वदेशी अभियान और स्वावलंबी भारत की संकल्पना को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय चलाए गए स्वदेशी आंदोलन केवल विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार नहीं थे, बल्कि आत्मगौरव, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की ज्योति प्रज्वलित करने वाला अभियान था। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ कौशल को जोड़ें और केवल नौकरी की प्रतीक्षा न करें, बल्कि स्वयं रोजगार सृजनकर्ता बनें। श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ के उन युवाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए, जिन्होंने अपने नवाचार और परिश्रम से उद्यमिता का मार्ग अपनाकर समाज में नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी यदि स्वदेशी चेतना और उद्यमिता की राह पकड़ लें, तो आने वाला भारत और अधिक समृद्ध व सशक्त होगा। सुमन मुथा ने विद्यार्थियों को भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग के लिए शपथ दिलाते हुए कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लें, तो भारत विश्व में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन सकता है। उन्होंने मेक इन इंडिया एवं स्टार्ट-अप इंडिया जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आज भारत तेजी से वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है जो भविष्य में और भी वृहद पैमाने पर होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *