अयोध्या। राम नगरी अयोध्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। जहां पुलिस ने देर रात एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, अयोध्या में फतेहगंज मोहल्ले के रानी सती गेस्ट हाउस से पुलिस को सूचना मिली थी की यहां लंबे समय से देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा था। इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस पर छापेमार कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान 12 युवतियों और कुछ लड़कों को हिरासत में लिया गया। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
बता दें कि, यह गेस्ट हाउस पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद, पुलिस को इतने लंबे समय तक इस गैरकानूनी गतिविधि की भनक तक नहीं लगी। वहीं अब इस मामले में पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन युवतियों को कब और किसके कहने पर अयोध्या लाया गया था और इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।