CGwatch हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान 2 अक्टूबर तक
बिलासपुर
हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर यशस्वी प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न लगातार चार दिनों तक लगातार भिलाई नगर के हुडको शहीद स्मारक, सेक्टर छः ई मार्केट हनुमान मंदिर परिसर, सेक्टर 10 जगदंबा मंदिर, सेक्टर 07 मार्केट एरिया में साफ-सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, गाजर घास,झिल्ली, पानी पाउच,पानी बोतल, कागज़ आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया।
इस जागरूकता अभियान के बारे में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि मैं इस समाचार के माध्यम से आम जनता से यही अपील करता हूं कि आप सब हमारे इस मुहिम से जागरूक होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अपने क्षेत्र में कार्य करें या हो सके तो स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम से जुड़कर गांव,शहर, महानगर, जिला, संभाग, राज्य,देश में कहीं भी यह जागरूकता अभियान कर सकते हैं स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति हर संभव आपके साथ रहेगी।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ अंबागढ़ चौकी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति प्रभारी श्रीमती सरोज टहनगुरिया ने आम जनता से समिति की टीम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता एवं पौधारोपण जागरूकता अभियान से जागरूक होकर इस कार्य को अपने अपने क्षेत्र में करके हमारे इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समित छत्तीसगढ़ आजीवन सदस्या श्रीमती श्वेता जैन ने बताया कि स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के लगातार 932 दिन के स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर लोग जगह जगह यह जागरूकता अभियान चला रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
इस अभियान में संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,महेंद्र यादव,सरोज टहनगुरिया,श्वेता जैन, निकिता जयेश शिंगणे,गोल्डी सोनी, पद्मनाभन आदि शामिल हुए।