CGwatch मेला ग्राउंड बाईपास चौपाटी रोशनी से जगमगाया, स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों में खुशी का माहौल

नीरज शर्मा
शिवरीनारायण। नगर के मेला ग्राउंड बाईपास चौपाटी क्षेत्र में अब अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां नई स्ट्रीट लाइटें लगने से पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा है। इस सुविधा से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने बताया कि पहले इस मार्ग पर गहरा अंधेरा रहता था, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व लूटमार और नशे जैसी गतिविधियों को अंजाम देते थे। बड़े त्यौहारों और मेलों के दौरान यहां आपराधिक घटनाओं की शिकायतें मिलती रही थीं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने विकास के तहत यह पहल की है।
अध्यक्ष थवाईत ने कहा कि आने वाले दशहरा उत्सव के दौरान लोगों का आवागमन बायपास मार्ग से अधिक होता है। ऐसे में स्ट्रीट लाइट लगने से नागरिकों को राहत मिलेगी और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत सदैव नगर के विकास और नागरिकों की सुविधाओं के लिए तत्पर रहेगी।

