तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, नगर रहा पूर्ण बंद,विरोध प्रदर्शन के बाद तहसीलदार ने लिखित में दिया कार्रवाई का आश्वासन
नीरज शर्मा 
शिवरीनारायण। धार्मिक एवं व्यापारिक केंद्र शिवरीनारायण में मुस्लिम जमात द्वारा मदरसा निर्माण हेतु भूमि की मांग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी संदर्भ में नागरिकों और व्यापारियों ने बुधवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और नगर बंद का आह्वान किया।
आह्वान के बाद नगर के छोटे-बड़े सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे। व्यापारियों और नागरिकों की इस एकजुटता ने नगर बंद को पूरी तरह सफल बनाया। ज्ञापन सौंपने के पश्चात बड़ी संख्या में नागरिक व व्यापारी तहसील कार्यालय परिसर में शांतिपूर्वक धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि जिस भूमि की मांग मदरसा निर्माण के लिए की जा रही है, वह नगर पंचायत द्वारा पूर्व में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लिए चिन्हांकित की गई है। नागरिकों का कहना है कि इस भूमि का आवंटन नगरहित के विपरीत होगा, इसलिए इसका विरोध आवश्यक है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान नगरवासी, व्यापारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि शासन ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो यह विरोध आंदोलन का रूप ले सकता है।
अंततः तहसीलदार ने नागरिकों की आपत्ति पर संज्ञान लेते हुए लिखित में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सहित नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी गण और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

