शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी में किया गया साइकिल वितरण

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं के लिए बनी वरदान,,,, तीरिथ यादव
रतनपुर,,,,ग्राम पंचायत पोड़ी मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी में नि: शुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया
कक्षा 9 वी की छात्राओं को स्कूल प्रांगण में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया पूरे स्कूल स्टाफ के साथ मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में यह साइकिल वितरण संपन्न हुआ
साइकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष तिरिथ राम यादव जी अपने ने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि इससे बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण भी किया गया उक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेदिनी त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कश्यप, भानुप्रताप कश्यप, सरपंच श्रीमती सावित्री राज, पूर्व सरपंच रमाकांत मरकाम उत्तम सिंह राजपूत, संतोष दास मानिकपुरी,गुलाब सिंह श्याम , फूलचंद कश्यप, संतोष दास मानिकपुरी सहित उपसरपंच पंच, विद्यालय का पुरा स्टाफ मौजूद रहा

