CGwatch शिवरीनारायण में सेवा पखवाड़े की शुरुआत
नीरज शर्मा
शिवरीनारायण। आज 17 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा शिवरीनारायण मंडल द्वारा सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मंडल के सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया।
कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना भी की।
भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न जनहितकारी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम शामिल होंगे।