प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

पंडित वामन राव लाखे जी की 153 जयंती पर पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वालों का हुआ सम्मान

Share this
रायपुर – शहर के गांधी चौक स्थित   शिक्षा प्रचारक समिति द्वारा संचालित , महन्त कॉलेज,  वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा आज  वामन राव लाखे की 153 जयंती के अवसर पर ख्याति प्राप्त पत्रकारों और शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान करने वाली शख्सियत तथा स्कूल की खेलकूद व आर्ट  क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम में नवभारत रायपुर के सिटी के प्रमुख  चंद्र भूषण मिश्रा दैनिक नई दुनिया के सिटी के प्रमुख परितोष दुबे एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले डॉक्टर शांतनु पाल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर के मुख्य अतिथि   सुनील सोनी जी विधायक, रायपुर दक्षिण,महंत डॉक्टर रामसुंदर दास एवं विशेष अतिथि  अजय तिवारी  आर के गुप्ता,  सुरेश शुक्ला  राम अवतार तिवारी विष्णु महोबिया प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य भारती यादव आशा मंजू साहू की उपस्थिति रही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि  सुनील सोनी जी ने कहा कि  वामन राव राकेश जी मध्य भारत के सच्चे सपूत्र है जिन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में विश्व उल्लेखनीय कार्य किया आयोजन में मुख्य वक्ता महंत डॉ रामसुंदर दास ने कहा कि लाखे जी का सहकारिता पत्रकारिता अधिवक्ता के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है व लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहा करते थे और निराकरण के लिए कार्य करते थे उनके द्वारा आम लोगों के लिए बचत के लिए बैंक की भी स्थापना की गई तथा स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लेकर देश को आजाद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वे आम जन मानस की बातों को पहुंचाने के लिए अखबार निकाला करते थे उन्होंने कहा कि यह विद्यालय उनके नाम से स्थापित किया गया है जो शिक्षा के क्षेत्र में गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर योगदान कर रहा है उन्होंने बताया कि किसी के सम्मान के प्राप्त करने से उसमें दोगुनी उत्साह का संचार होता है और अन्य प्रतिभाओं को प्रेरणा का अवसर देता है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामावतार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण व्यक्ति की जयंती पर मनाया जा रहा है जो गौरवपूर्ण है उनका कहना था कि लाखे जी समाज के गरीब तबके के लिए विशेष तौर पर काम करते रहे हैं ऐसे दौर में जब माता-पिता की देखभाल की आवश्यकता होती है तब उन्होंने काम करके दिखाया है उनके व्यक्तित्व से दान देने की सीख मिलती है सहकारिता के क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान करते हुए समाज के लिए जीवन जीने का तरीका सिखलाया है शिक्षा को सबसे बड़ा अस्त्र और शास्त्र माना जाता है इसलिए यह विद्यालय उनके काम को आगे बढ़ा रहा है इसके लिए संचालन समिति धन्यवाद की पात्र है इस मौके पर शिक्षा प्रचारक समिति के अध्यक्षश्री अजय तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के जनक पत्रकार शिक्षाविद और अधिवक्ता लाखे जी की जयंती सभी के लिए प्रेरणादाई है उन्होंने भूमि विकास बैंक की स्थापना की गरीबों के मुकदमे की लड़ाइयां लड़ी और पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए पत्र का प्रकाशन किया इसलिए उनके व्यक्तित्व कृतित्व को निरंतर याद किया जा रहा है आयोजन के अंत में  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने आभार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय और विद्यालय की जानकारी को उपस्थित लोगों से साझा किया स्कूल कि जिन  प्रतिभाओं का सम्मान हुआ उसमें कुमारी जरीना बानो कुमारी चंचल सोनी कुमारी पूर्वा डॉली टांडी जोया तुम्हारी मिनी साहू कुमारी प्रियांशी मांडवी कुमारी तान्या कुमारी जानवी बारिक संतोषी  अंजलि निषाद मान्य गोस्वामी निशा पंसारी  छात्र-छात्रा को पुरस्कृत किया गया है
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *