CGwatch तेलुगु संयुक्त समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक संपन्न,
श्री सत्य साई बाबा जी की 100 वी जयंती पर समाज द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया गया
यु मुरली राव
व
बिलासपुर
तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति हर माह के अनुसार 18वां बैठक किया गया है। इस बैठक के अध्यक्षता समाज के रिटायर्ड रेल्वे कर्मचारी महेंद्र कुमार पटनायक जी ने किया संयुक्त तेलुगू समाज के सचिव जे जगन राव ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की है। तेलुगू समाज के सह संरक्षक आर श्रीनिवास राव भी उपस्थित थे।
पिछले दिनों श्री सत्य साई सेवा समिति के जिलाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पटनायक ने तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति को जानकारी दी थी कि आनेवाले 23 नवंबर को श्री सत्य साईं बाबाजी का 100वां जन्म शताब्दी वर्ष प्रशांति निलयम, पुट्टपर्थी, आंध्रप्रदेश में किया जावेगा। इस शताब्दी जन्मोत्सव में देश-विदेश से लाखों भक्तजन आयेंगें उनके भोजन महाप्रसाद हेतू भोजन सामग्री की आवश्यकता होगी इस पुण्य कार्य में छत्तीसगढ़ को ईमली और काबुली चन्ना एकत्रित करने का जिम्मा मिला और इस पुण्य कार्य में आप लोग भी भगीदारी बने इसलिए तेलुगू संयुक्त समाज ने इस पुण्य कार्य हेतू कुछ अंश सहयोग राशि लगभग 13,101/- रुपया एकत्रित किये उस राशि को श्री सत्य साईं छत्तीसगढ़ संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष को सहयोग राशि सौंपा गया।
इस बैठक में उपस्थित सदस्यगण जिसमें सर्वश्री तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के सह संरक्षक आर श्रीनिवास राव (डब्बू भैया), बैठक के अध्यक्ष महेंद्र कुमार पटनायक जी, समाज के अध्यक्ष व्ही मधुसूदनराव, सचिव जे जगन पटनायक जी, जी रविकन्ना, एम श्रीनू पार्षद, के वेंकेंट, एस श्रीनिवास राव, ए ईश्वर राव, एन लोकेश, कमलेश कर्री, व्ही रवि, जगन मोहन, एन संतोष, बुड्डा रामाराव, जी सन्मुख राव, भीष्मा, जी व्ही नरसिंग मूर्ति, ए गनपति, एस टी श्रीनिवासन, अमरनाथ बद्री, एम रवि, फोटोग्राफर श्रीनू, धर्माराव, पी श्रीनू, डी श्रीनिवास मूर्ति, टी सूर्या राव, व्ही ए राव, के हरि शंकर राव, सुरेश पटनाला, ए व्ही इन मूर्ति, पी एस नायडू, ए संदीप, डी एन प्रसाद, मदन कुमार नायडू, के अप्पल राजू, ए सी एस राव, पी कामेश्वर राव, शेखर नायडू, बी रमेश एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
उपयुक्त जानकारी जी रविकन्ना के द्वारा दिया गया है।