आयरन लेडी किरण बेदी ने किया सम्मान
रायपुर । डॉ. नेहा अग्रवाल को हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उनके फिजियोथेरेपी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन फिजियोथेरेपी एसोसिएशन (IAP) एवं उनकी विमेंस सेल द्वारा सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान आयरन लेडी किरण बेदी जी द्वारा प्रदान किया गया, साथ ही समारोह में IAP राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा और विमेंस सेल अध्यक्ष डॉ. रुशी वर्शनी भी मौजूद रही।
डॉ. नेहा अग्रवाल, जो ब्लूबर्ड चिल्ड्रन हॉस्पिटल, रायपुर में फिजियोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन विभाग की प्रमुख हैं और लोटस फिजियोथेरेपी क्लिनिक की निदेशक भी हैं, उन्हें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व कल्याण में किये गये उनके समर्पण भावना के लिए सम्मानित किया गया।
उनकी विशेष सामाजिक पहल, जिसमें बाल विकलांगता के लिए शीघ्र हस्तक्षेप कार्यक्रम और स्कूल बच्चों के लिए पोस्चर सुधार जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं, जिससे क्षेत्रभर में हजारों लोगों को लाभान्वित किया है, इस सम्मान पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डॉ. नेहा अग्रवाल ने कहा “महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के लिए फिजियोथेरेपी का उपयोग करके समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाना मेरा उद्देश्य है।”
उनके अथक प्रयासों और सेवा भाव ने उन्हें इस विशिष्ट सम्मान के योग्य बनाया, जिसमें देश भर से आए 4,000 से अधिक फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
डॉ. नेहा ने अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों से भी फिजियोथेरेपी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का आह्वान किया।