सेवा पखवाड़ा को लेकर मंडल स्तरीय कार्यशाला ग्राम गंगाजल में आयोजित
नीरज शर्मा
शिवरीनारायण। भाजपा शिवरीनारायण मंडल के ग्राम गंगाजल में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू, अ.जा. मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष लहरे एवं जिला मंत्री रमेश मोदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अतिथि वक्ता श्रीमती रजनी साहू ने सेवा पखवाड़ा के महत्व को बताते हुए कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, “एक पेड़ माँ के नाम” से वृक्षारोपण तथा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बूथ स्तर पर पुष्पांजलि जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे। उन्होंने सभी से सेवा भाव के साथ इन आयोजनों में सहयोग करने का आग्रह किया।
कार्यशाला को मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला (बाबू), जिला मंत्री रमेश मोदी, अ.जा. मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष लहरे एवं कार्यक्रम संयोजक अंकुर गोयल ने भी संबोधित किया। संचालन मंडल उपाध्यक्ष समीर वैष्णव ने तथा आभार प्रदर्शन सहसंयोजक अजय शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री विष्णु हरी गुप्ता, सरपंच प्रतिभा तिवारी, भाजयुमो जिला मंत्री चिराग केसरवानी, सेवा पखवाड़ा सहसंयोजक राजकुमार साहू, तिलेश्वरी साहू, द्वासराम श्रीवास, ममता चौबे, मारकंडेय कश्यप, मीडिया प्रभारी गोपाल केडिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल केडिया ने दी।