देश दुनिया वॉच

CGwatch शिक्षक, ज्ञान-संस्कार व प्रेरणा के स्रोत : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह,मजबूत राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक का सबसे बड़ा योगदान – अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता

Share this

CGwatch शिक्षक, ज्ञान-संस्कार व प्रेरणा के स्रोत : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह,मजबूत राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक का सबसे बड़ा योगदान – अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता

भाटापारा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर “शिक्षक – ज्ञान, संस्कार व प्रेरणा के स्रोत” विषय पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे। उनके साथ तहसीलदार यशवंतराज, नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तारेश साहू, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, नगपा प्रकाश व खाद्य विभाग की सभापति दीपा दशरथ साहू भी शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ने कहा कि शिक्षक जीवन को दिशा देने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। वे स्वयं एक स्थान पर खड़े रहकर अपने शिष्य को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा देते हैं। शिक्षा ही है जो विद्यार्थी के जीवन को सफल और सार्थक बनाती है।

तहसीलदार यशवंतराज ने कहा कि शिक्षक ही हमारे देश के नवनिहालों को तैयार करते हैं और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सफलता में किसी न किसी शिक्षक का योगदान अवश्य होता है।

नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षक ही हमें दुनिया में पहचान दिलाते हैं। उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान को सराहनीय पहल बताया और कहा कि यह संस्थान अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में नई पीढ़ी को संस्कारित समाज की ओर अग्रसर कर रहा है।

संस्थान की ओर से मंजू दीदी ने 250 से अधिक संख्या में उपस्थित शिक्षक व आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए शिक्षक बच्चों के चरित्र का निर्माण करते हैं और उन्हें गुणवान बनाते हैं। शिक्षक वह दीपक हैं जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *