देश दुनिया वॉच

CGwatch राष्ट्रीय बौद्ध महासभा एवं बामसेफ कर्मचारी अधिकारी संगठन, भिलाई,का कार्यक्रम*कहीं हम भूल न जायें* 17 को

Share this

CGwatch राष्ट्रीय बौद्ध महासभा एवं बामसेफ कर्मचारी अधिकारी संगठन, भिलाई,का कार्यक्रम*कहीं हम भूल न जायें*17को

छत्तीसगढ़

देश के संत महापुरुषों को “कहीं हम भूल न जायें” अभियान के तहत 17 सितम्बर 2025, दिन- बुधवार को महान समाज सुधारक क्रांतिकारी *पेरियार ई. व्ही. रामास्वामी नायकर जी की जयंती* के शुभअवसर पर पिछले वर्ष बलौदाबाजार के अन्तर्गत अमरगुफा में सतनामी समाज के प्रतीक चिन्ह जैतखाम को तोड़े जाने एवं अपमानित किये जाने के खिलाफ प्रदर्शनकारी जो जेल में थे, उनके रिहाई की खुशी में *”सतनाम रत्न” सम्मान समारोह* का अयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय बौद्ध महासभा एवं बामसेफ कर्मचारी अधिकारी संगठन, भिलाई, जिला- दुर्ग (छ.ग.) के पदाधिकारी ने सपरिवार आंमात्रित किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- कमल टंडन (महाप्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र)अध्यक्षता आयुष्मति सविता मैश्राम (अध्यक्ष, भारतीय बौद्ध महासभा)विशिष्ट अतिथि – डॉ. उदय कुमार धावर्डे (सी.एम.ओ. जवाहर लाल नेहरु चिकित्लाय)
विशिष्ट अतिथि –  श्याम नेंगी (सहा. महाप्रबंधक बी.एस.पी.)
विशिष्ट अतिथि –  दशरथ प्रसाद अहिरवार (प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा)विशिष्ट अतिथि – पी.एस. खोब्रागड़े सर (जी. एम. इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र)विशिष्ट अतिथि – श्री सुधीर रामटेके (सहा महाप्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र)
विशिष्ट अतिथि – श्रीमती रीति देशलहरे (वरिष्ठ समाज सेवी सतनामी समाज भिलाई)
विशिष्ट अतिथि – राजेन्द्र परगनिहा (अध्यक्ष, हाउस लीज संघर्ष समिति भिलाई नगर)विशिष्ट अतिथि – श्रीमती रेश्मा आनंद (संभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा)विशिष्ट अतिथि – श्रीमती चन्द्रकला तारम (अध्यक्ष, मातृशक्ति संगठन भिलाई) है।
कार्यक्रम-दिनांक :- 17 सितंम्बर 2025, दिन- बुधवार-स्थान :- डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन, सड़क नं. 1, सेक्टर-6, भिलाई,दोपहर :- 2 बजे से रात 8 बजे तक तथा1) कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है।2) यह सम्मान समारोह केवल दुर्ग जिले वालों के लिए है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *