प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

अभनपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊपरवारा में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया

Share this

अभनपुर :- आज हमारे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊपरवारा में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक पूर्व माध्यमिक के प्राचार्य एवं समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षक वृंद उपस्थित हुए। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों एवं शाला विकास समिति के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष रोशन कुमार गिलहरे कक्षा 12वीं के छात्र तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री भागीरथी साहू जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री आनंद राम साहू जी श्री राजू भाई तरवानी जी जनपद सभापति श्री संतराम साहू जी एवं शाला विकास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पूजा अर्चना से हुआ। शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारे विद्यालय के छात्रों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारे विद्यालय के पूर्व छात्रों के द्वारा बहुत ही शानदार संगीत की प्रस्तुति अपने संगीत समूह के द्वारा दी गई। पूर्व छात्रों के संगीत के द्वारा आज का यह शिक्षक दिवस का कार्यक्रम अत्यंत मधुर एवं संगीतमय रहा ।शाला की प्राचार्य श्रीमती किरण ठाकुर जी के द्वारा उद्बोधन के रूप में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन तथा शिक्षक दिवस के बारे में चंद शब्द कहे गए एवं बच्चों को बेहतर भविष्य एवं अच्छे रिजल्ट के लिए प्रोत्साहित किया गया। शाला विकास समिति के सदस्यों के द्वारा भी उद्बोधन स्वरूप बच्चों को अनुशासन एवं बेहतर भविष्य के लिए समय प्रबंधन की बात कही गई। बच्चों को बेहतर परीक्षा परिणाम एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *