सीपत

कलेक्ट्रेट में अल्पसंख्यक कल्याण समिति की पहली बैठक, छात्रवृत्ति व अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

Share this

कलेक्ट्रेट में अल्पसंख्यक कल्याण समिति की पहली बैठक, छात्रवृत्ति व अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

 सीपत (सतीश यादव)

बिलासपुर कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभागार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रकाश मोदी ने की। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया। सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2021 से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है, जिससे अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे इसके लाभ से वंचित हैं। समिति ने छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को सरल बनाने की भी मांग रखी। इसी दौरान ओबीसी प्रमाण पत्र नहीं बनने की समस्या भी सदस्यों ने रखी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद जुबैर ने छात्रवृत्ति का मुद्दा रखा, जिस पर अधिकारियों ने गंभीरता से चर्चा की। यास्मीन खान ने अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए अलग से छात्रावास की मांग की।

रियाज़ अशरफ़ी ने लुतरा शरीफ़ दरगाह में बोर खनन व झलमला कब्रिस्तान में शेड निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे तत्काल स्वीकृति मिली। साथ ही पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओ से अधिकारियों को अवगत कराया।
हरीश नागदौने ने कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई।

रशीदुल्लाह खान व तबस्सुम जिन्दान ने अपने-अपने क्षेत्र के कब्रिस्तानों में बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की। कविना नाथ ने शहर में क्रिश्चियन कम्युनिटी हॉल की मांग रखी।

प्रकाश मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक सलाहकार बोर्ड का गठन किया है, जिसके सदस्य राज्यों में जाकर जिला स्तर पर बैठकें लेकर समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से जिला स्तर पर अल्पसंख्यक कल्याण समिति का गठन किया गया है, ताकि योजनाओं की सही मॉनिटरिंग हो और कमियों को दूर किया जा सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *