रायपुर, 9 सितम्बर 2025। उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, भाठागांव, रायपुर द्वारा लिवर स्वास्थ्य की जाँच और जागरूकता के लिए एक विशेष लिवर केयर कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में फाइब्रोस्कैन टेस्ट एवं एक्सपर्ट डॉक्टर से परामर्श मात्र ₹1999/- की विशेष रियायती दर पर उपलब्ध होगा।
कैंप का आयोजन 11 सितम्बर 2025, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अस्पताल परिसर में किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए पूर्व-पंजीकरण अनिवार्य है।
लिवर रोग के प्रमुख कारणों में अधिक शराब सेवन, हेपेटाइटिस वायरस, मोटापा/फैटी लिवर, दवाओं का अत्यधिक उपयोग और सिरोसिस शामिल हैं।
इसके लक्षणों में थकान, पीलिया (आँख/त्वचा पीली), पेट फूलना, उल्टी और खून बहना शामिल हो सकते हैं।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार –
“लिवर से जुड़ी बीमारियों का समय पर पता लगाना और इलाज बेहद जरूरी है। फाइब्रोस्कैन जैसी आधुनिक तकनीक से बिना दर्द और बिना किसी जटिलता के लिवर की सही स्थिति जानी जा सकती है।”
अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु संपर्क करें :
📞 9589956859, 9109125524
पता: उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, नाहर रोड, भाठागांव, रायपुर (छ.ग.)
फोन: 0771-4088820