देश दुनिया वॉच
Share this

CGwatch रेलवे ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक बिलासपुर में संपन्न

 

बिलासपुर/यु मुरली राव

महिला स्टेशन मास्टर अपनी सुरक्षा एवं सुविधाओं की मांग प्रमुखता से रखी

डिविजनल प्रेसिडेंट आशीष सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों की लेट लतीफ, साफ सफाई, ट्रेन में पीने के पानी इन सभी व्यवस्था की जिम्मेदारी एवं जवाब तलब के लिए यात्रीगण स्टेशन मास्टर के उपर चढ़ाई करते हैं। लेकिन रेल प्रशासन स्टेशन मास्टर की सुविधाओं के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसी के सिलसिले में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर संगठन की मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बिलासपुर में रखी गई।
यह की स्टेशन मास्टर एक बार फिर अपने अधिकारों और सुविधाओं की माँग को लेकर एकजुट हुए। सोमवार को बिलासपुर के तारबहार स्थित एक निजी भवन में दो दिवसीय बैठक का भव्य समापन हुआ। इस बैठक में देशभर से सैकड़ों स्टेशन मास्टर्स ने शिरकत की है।
बैठक की सबसे विशेष बात रही कि बड़ी संख्या में महिला स्टेशन मास्टरों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों को जोरदार तरीके से रखा। महिलाओं ने साफ कहा कि कार्यस्थल पर उनके लिए अलग से टॉयलेट, चेंजिंग रूम, पानी की व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तक यह न्यूनतम सुविधाएँ नहीं मिलेंगी, तब तक उनके लिए कार्य को पूरी जिम्मेदारी और सम्मानजनक ढंग से निभाना मुश्किल होगा।

प्रमुख माँगें और मुद्दे –

ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली,
स्टेशन मास्टर रूम में वॉशरूम की सुविधा,
पीने का स्वच्छ पानी आरो की व्यवस्था,
ग्रेड पे में 10% की वृद्धि
स्टेशन मास्टर ऑफिस को AC रूम बनाने की माँग,
रात्रिकालीन ड्यूटी पर विशेष भत्ता,
एडिशनल स्टेशन मास्टर की नियुक्ति, जिससे कार्य का दबाव कम हो सके
छोटे रेलवे स्टेशनों में रेलवे पुलिस की व्यवस्था की जाए,

केंद्रीय जनरल सेक्रेटरी शरद चंद्र पुरोहित इन सभी मुद्दों पर संगठन की पदाधिकारियों के साथ गहन मंथन किया और एक विस्तृत रणनीति तैयार की है आज की समापन समारोह में सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर विशाल गर्ग उपस्थित रहे उन्होंने कहा स्टेशन मास्टर की सभी समस्याओं को हम जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *