देश दुनिया वॉच

CGwatch 31 वा राष्ट्रीय अधिवेशन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन NFIR दिल्ली में संपन्न बिलासपुर जोन से पहुंचे सैकड़ो लोग

Share this

CGwatch 31 वा राष्ट्रीय अधिवेशन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन NFIR दिल्ली में संपन्न बिलासपुर जोन से पहुंचे सैकड़ो लोग

 

 


बिलासपुर

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, अधिवेशन में भाग लेने वाले यूनियन के अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री श्रीमान शुभम उपाध्याय ने बताया, कि यह अधिवेशन भारतीय रेलवे में काम कर रहे तीन लाख ट्रैकमेंटेनेंरो के नाम रहा, कैडर के प्रमुख मांग एलडीसी ओपन टू ऑल, 4200 ग्रेड पे, आर्टिजन स्टाफ को हार्ड एवं रिस्क ड्यूटी एलाउंस, पी.वे मैन्युअल में सुधार कर पेट्रोलिंग बीट 12 किलोमीटर तक करवाना, आदि प्रमुख मांग प्रबलता से रखा गया!

देशभर से लगभग 10000 से अधिक कर्मचारीयो ने, नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में हो रही इस अधिवेशन में भाग लिया, कर्मचारियों के भाग लेने के लिए, देशभर में कुल 14 स्पेशल ट्रेन चलाया गया, फेडरेशन के महामंत्री डॉक्टर एम रघुवैयया जी ने अपने उद्बोभूषण भाषण में बताया कि एलडीसी ओपन टू आल के विषय पर फेडरेशन गंभीर है, और रेलवे बोर्ड को अपने एजेंडा मे शामिल कर पहले ही अवगत कराया जा चुका है, और इसे हर हाल में लागू करवाया जाएगा!
ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए देशभर में रेलकर्मियों के द्वारा जन आंदोलन चलाया जाएगा,
फेडरेशन के महामंत्री जी को, रायपुर मंडल के 200 ट्रैकमेंटेनर के हस्ताक्षर किए हुए मांग पत्र को, श्रीमान शुभम उपाध्याय के साथ ट्रैक मेंटेनर के प्रतिनिधि शिशुपाल कुमार, संजय सिंह, तूफान सिंह, राकेश कुमार, सरोज कुमार,टेक्नीशियन
लेखराम ध्रुव,खीक राम कश्यप ने ‌ स्वयं महामंत्री रघुवैयया जी को ज्ञापन सौपा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *