CGwatch शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

शिवरीनारायण। नगर की पुलिस ने नेशनल हाइवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से भारी मात्रा में डीजल सहित चोरी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से हाईवे पर खड़े ट्रकों और अन्य बड़े वाहनों से डीजल चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और लगातार निगरानी शुरू की। बीती रात गुप्त सूचना पर की गई दबिश में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 1280 लीटर डीजल बरामद किया गया है। इसके अलावा चोरी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था और डीजल को अवैध तरीके से ऊँचे दामों पर बेचता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह के तार किन-किन इलाकों से जुड़े हुए हैं।
इस कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और स्थानीय क्षेत्र में राहत की स्थिति बनी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत थाने को सूचित करें ताकि अपराध पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
