– CGwatch छ. ग. राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने मुंगेली दौरे में पत्रकारों से की चर्चा
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज आज अपने अल्प प्रवास में मुंगेली पहुँचे । जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है और बताया कि कांग्रेस आज तक मुस्लिम समाज को गुमराह करके रखी है । कांग्रेसी हमेशा कहते रहे हैं भाजपा की सरकार आ जाएगी तो दंगा हो जाएगा जाति गत संघर्ष शुरू हो जाएगा । मैने डॉ रमन सिंह के 15 साल और अभी विष्णुदेव साय सरकार के 2 साल के कार्यकाल को देखा है । जैसे कांग्रेस गुमराह करती रही है वैसा मैने कहीं नही देखा है । बल्कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के जितने भी योजनाएं हैं किसी की जाति या धर्म देखकर योजना का लाभ नही दिया जाता । पात्र हितग्राही किसी भी जाति का हो योजना का लाभ उठा रहा है । चाहे वह योजना महतारी वंदन हो , प्रधानमंत्री आवास हो , वृद्धा पेंशन हो । भाजपा की सरकार विकास की बात करती है । मुस्लिम समाज के लोगों के लिए हमारे देश के मुखिया मोदी जी की सोंच हैं एक हाथ मे कुरान हो तो दूसरे हाथ मे कम्प्यूटर होनी चाहिए । मुस्लिम समाज के लोगों को आज तक कांग्रेस शिक्षा से वंचित रखा , वे चाहते थे मुस्लिम समाज के बच्चे मदरसे में पढ़े और पिछड़े रहें । आज केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश कि विष्णुदेव सरकार मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का काम कर रही है । सभी मदरसों के संचालन के लिए सरकार से अनुदान दिया जा रहा है । वहीं आज मुंगेली प्रवास के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्ति का जायजा लिया, मदरसे का उद्घाटन और मस्जिद कमेटी के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर स्वस्थ जांच कराया गया । इस तरह के कार्यक्रम से समाज का उत्थान व अन्य समाज के साथ सद्भावना का माहौल बनेगा ।
