प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में होगा 7 सिंतबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , सीएम साय होंगे शामिल

Share this

रायपुर। निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर 7 सितंबर को सिंधी काउंसिल द्वारा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक मोतीलाल साहू महापौर मीनल चौबे बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर शामिल होंगे।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम सिंधु डॉक्टर फोरम के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर एवम रक्तदान शिवर 7 सितम्बर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रविवार रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में आयोजित सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया निशुल्क जांच सी बी सी शुगर टेस्ट यूरिन टेस्ट बी पी टेस्ट ई सी जी टी एस एच लिपिड प्रोफाइल बी एम आई यूरिक एसिड कंसल्टेंट आर एफ टी की नि:शुल्क जांच रखी गई है।

विशेषज डॉक्टर की टीम डॉ संदीप दवे (जनरल सर्जरी) डॉ पंकज धाबलिया(हड्डी रोग) डॉ भरत अग्रवाल(हड्डी रोग) डॉ पवन जैन(शिशुरोग) डॉ विनोद आहूजा(कार्डियक सर्जन) डॉ अजीत शदाणी(एम डी) डॉ प्रवाश चौधरी(किडनी रोग) डॉ रवि जायसवाल(कैंसर रोग) डॉ हितेश दुबे(लीवर एक्सपर्ट) डॉ संजय शर्मा(न्यूरो एक्सपर्ट) डॉ चेतना रमानी(स्त्री रोग) डॉ उज्ज्वला वर्मा(स्किन स्पेशलिस्ट) डॉ ललित निहाल(पेट रोग) डॉ नवीन खूबचंदानी(प्लास्टिक सर्जन) डॉ साकेत अग्रवाल(पेट रोग) डॉ निखिल मोतीरमानी(हृदय रोग) डॉ बबलेश महावार(पेन मैनेजमेंट) डॉ नीलिमा आहूजा(दंत रोग) रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते है सुधीर रमानी 7828801819 डॉ प्रकाश कटारिया 9713375951

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *