कांकेर। शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल जाने के मामले तो सामने आते रहते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुन आप भी माथा पकड़ लेंगे. यहाँ एक शिक्षक शराब पीकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गया. जिसके बाद अब उसे निलंबित (CG Teacher Suspend) कर दिया गया है.
मामला दुर्गूकोंदल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बेल्दो का है. शिक्षक हेमलाल कोमा शासकीय प्राथमिक शाला बेल्दो में प्रधान पाठक के पद पर तैनात है. प्रधान पाठक हेमलाल कोमा शराब के नशे में धूत था. वह शराब के नशे में इस कदर धूत था स्कूल में न होकर सीधे विकासखंड शिक्षा कार्यालय(BEO) पंहुच गया.
इस मामले को दुर्गूकोंदल के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से जांच करवाई. जिसमे शराब पीकर कार्यालय में आने की पुष्टि हुई. इस रिपोर्ट को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर के बाद प्रधान पाठक हेमलाल कोमा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.
प्रधान पाठक हेमलाल कोमा को निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के उप नियम 1,2,3 के प्रतिकूल होने पर कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोयलीबेड़ा नियत किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.