
बच्चों की सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी,,,, किशन धूलिया
सीपत (सतीश यादव)। शासकीय हाई स्कूल पोड़ी मेंआज मुख्यमंत्री सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के दुवारा केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार कुम्भकार व विधायक प्रतिनिधि किशन धुलिया सदस्य सुरेश पटेल, पन्ना लाल यादव, श्रीमती तिहारीन बिंझवार, प्राचार्या श्रीमती गायत्री कौशिक, श्री रामबाबू कर्ष शैक्षिक संकुल समन्वयक पोंडी, श्रीमती अनुराधा कौशिक, सुनीता साहू ब्यख्याता , पुरन यादव, चंद्रहास श्रीवास, संतोष धीवर आदि गॉव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिए कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अनुशासन मे रहकर गुरुजनो, क़ी बातों को अनुकरण करते हुए अपने जीवन मे उतारे व और अपने भविष्य का निर्माण करते हुए गाँव व परिवार का नाम रोशन करें।*
