देश दुनिया वॉच
Share this

*सिम्स स्वशासी समिति की बैठक,कॉलेज और अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

 

 

 


बिलासपुर,

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) की स्वशासी समिति की तृतीय बैठक संभागायुक्त सह अध्यक्ष श्री सुनील जैन एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में सिम्स के नवीन कौंसिल कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सिम्स अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं कई प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में एजेण्डा के अनुरूप विचार – विमर्श के बाद परीक्षा हॉल में मेटल डिटेक्टर, चिकित्सालय मुख्य द्वार निर्माण व ई-आफिस के संचालन एवं क्रियान्वयन कार्य हेतु नवीन कम्प्युटर सिस्टम् मय मल्टीफक्शन प्रिन्टर सहित आवश्यक स्टेशनरी छपाई एवं सेन्ट्रल लैब व वार्ड हेतु गैर कार्यालयीन व कार्यालयीन फर्निचर सामग्री के लिये 45 लाख रूपए की राशि का अनुमोदन किया गया। साथ ही महाविद्यालय व चिकित्सालय के सूचना प्रौद्योगिकीय कार्यों का उन्नयन हेतु समिति गठित कर समीक्षा किये जाने निर्देश दिये गये। संस्थान में रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण रेडियोलॉजिकल रिर्पाेट त्वरित रूप से तैयार करने प्रथम 02 माह के लिये निजी संस्थान के रेडियोलॉजिस्ट से आई.आर.आई.ए. दर से कमतर दर पर इच्छुक रेडियोलॉजिस्ट से कराया जाकर समीक्षा करने निर्देशित किया गया। साथ ही जाँच रिर्पाेट को मरीज व मरीज के परिजन को मोबाईल पर उपलब्ध कराने सुविधा प्रारंभ करने निर्देश दिया गया। पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की जानकारी भी दी गई।
बैठक में डॉ. रमणेश मूर्ति, अधिष्ठाता सिम्स, डॉ. बी.पी. सिंह, अधीक्षक, सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, डॉ. लखन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सिम्स,डॉ. भूपेन्द्र कश्यप, डॉ. हेमलता ठाकुर डॉ. चंद्रहास ध्रुव, नोडल, राज्य कैंसर सस्थान, डॉ. आराध्या, डिप्टी कमिशनर, श्री आर. के राय, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सी.एस. विध्यराज कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग भ/स, श्री अखिलेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता, सी जी एम एस.सी. राजेन्द्र प्रसाद, कार्यपालन अभियंता, सी.जी.एम.एस.सी. सुश्री सना परवीन, जिला प्रभारी, क्रेड़ा व सुश्री इंदू बघेल प्रशासकीय अधिकारी (वित्त) सिम्स उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *