जिला शक्ति के तहसील मालखरौद में भिक्खु धम्मतप जी के नेतृत्व में शांति शांति मशाल यात्रा, युवाओं ने की बड़ी संख्या में भागीदारी
शक्ति जिला –
महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन* को लेकर आज दिनांक 04 सितंबर 2025 को जिला शक्ति के तहसील मालखरौद में *पूज्य भदंत धम्मतप जी, राजनांदगांव* ने धम्मसभा को संबोधित करने के पश्चात भंते जी के नेतृत्व में शांति मशाल यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में जिलाभर से आए युवाओं ने भाग लिया।
