कांकेर। कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकास खंड में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। जहां बीती रात ग्राम मेड़ो में 29 वर्षीय संतोषी सेन को साँप ने काट लिया था। रात 2 बजे उसे दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी। परिजनों को इंतजार करने के लिए कहा गया, लेकिन 5 घंटे बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई।
परिजनों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाने का फैसला किया, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने के कारण मरीज की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने पास ही स्थित भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहाँ डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसी अस्पताल में युवती का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
बता दें कि, यह घटना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। मरीज को समय पर इलाज नहीं मिलने और एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ा सवाल है।