रायपुर। गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें डीजे और पटाखों पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने समाज प्रमुखों से बातचीत की। इस दौरान एएसपी ट्रैफिक इ प्रशांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
बता दें कि, गणेस विसजर्न और ईद-मिलाद-उन-नबी के दौरान चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। पुलिस ने साफतौर से कहा कि, त्योहारों के दौरान हुड़दंग और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Raipur News: वहीं एएसपी लखन पटले ने कहा कि, जुलूस के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा। डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस बार जुलूस में पटाखों का भी उपयोग नहीं किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रूट तय किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।