प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

उज्जवल ज्वेलर्स में आकर्षक यात्रा ऑफर्स

Share this

रायपुर | उज्जवल ज्वेलर्स में आकर्षक यात्रा ऑफर्स चल रहा है, इस आफर्स के तहत आभूषण खरीदारों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सदर बाजार स्थित उज्जवल ज्वेलर्स के शोरूम में लोग इस ऑफर के साथ अपने मनपसंद आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं। जितने भी खरीदार एवं ग्राहक यहां पहुंचे, उन्होंने न सिर्फ गहने की खरीदारी की बल्कि ऑफर के साथ मिलने वाले यात्रा ऑफर और उपहार की सराहना की और इस ऑफर को वैल्यू फॉर मनी डील बताया, जो कि कम बजट मे बेहद लाभकारी है। ऑफर्स में खास बात यह है कि केवल 1,00,000 की खरीदारी से ही शुरू हो जाता है। ग्राहकों का कहना है कि इतने अच्छे कलेक्शन और डिस्काउंट के साथ में यात्रा का मौका दूसरे जगह नहीं मिलता। सच में यहाॅ हर खरीदी पर फायदा ही फायदा महसूस हो रहा है। इसी के चलते वे हर बार उज्जवल ज्वेलर्स ही चुनते हैं और खरीदारी करने आते हैं। यहां गोल्ड, सिल्वर और डायमंड के नए वैरायटी एवं डिजाइन्स के साथ सौ फीसदी हॉलमार्क गारंटी मिल रही है। साथ ही यात्रा ऑफर ने शॉपिंग को और भी अविस्मरणीय एवं यादगार बना दिया। उज्जवल झाबक के मुताबिक उनका मकसद न सिर्फ गहने बेचना है, बल्कि ग्राहकों को उनकी मेहनत की कमाई का वाजिब कीमत लौटाना है। यहां का हर ऑफर किफायती, सार्थक, आकर्षक और भरोसेमंद का सौदा कहलाता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *