महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया गया खेल दिवस, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह और जोश…
रायपुर, । श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विविध खेल प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। यूनिवर्सिटी परिसर खेल भावना, उत्साह और सौहार्द से सराबोर रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कई रोचक और मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्र एवं छात्राओं की भागीदारी उत्साहजनक रही। प्रतियोगिताओं का विवरण इस प्रकार है:
नींबू-चम्मच दौड़ (बॉयज): कुल 40 प्रतिभागियों में से प्रिंस कुमार शाह (बी.बी.ए),हिमांशु शांडिल्य (बी.टेक) और इन्द्रपाल सिंह (डी.एल.एड ) विजेता घोषित हुए। नींबू-चम्मच दौड़ (गर्ल्स): कुल 40 प्रतिभागियों में डी.एल.एड की दीपा कुजूर, अनुरिया क्सेसऔर पूर्णिमा मरावी विजेता घोषित हुई।
कुर्सी दौड़ (बॉयज) : 20 प्रतिभागियों के मध्य बी.टेक के हिमांशु शांडिल्य (प्रथम) और सूरज कुमार वर्मा (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया । कुर्सी दौड़ (गर्ल्स) : 20 प्रतिभागियों के मध्य प्रथम स्थान डी.एल.एड की दीपा कुजूर और द्वितीय स्थान स्पेशल बी. एड की ममता साहू ने प्राप्त किया ।
कैरम प्रतियोगिता में बॉयज केटेगरी के विजेता बी.टेक के ओम कुमार सिंह और गर्ल्स केटेगरी में बी.एड कि गीतांजलि मलाया विजेता रहे ।
रस्साकशी: कुल 10 टीमों में से बॉयज केटेगरी में टीम बी .फार्मा और गर्ल्स केटेगरी में टीम डी.एल.एड (2nd सेमेस्टर) विजेता रही ।
बॉयज वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम बी.पी.इ.एस और टीम डी.एल.एड के बीच रोमांचक फाइनल में टीम बी.पी.इ.एस विजेता टीम रही ।
प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों, प्रतिभागियों और दर्शकों के मध्य अत्यधिक उत्साह और जोश देखने को मिला। आयोजन स्थल पर खेल-भावना और अनुशासन का अद्भुत समन्वय दिखाई दिया ।विजेताओं का सम्मान मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि प्रो.डी.पी.अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, यू.पी.एस.सी. द्वारा किया गया । यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा और कुलपति (प्रभारी) प्रो.आर.आर.एल बिराली ने खेल दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों, प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाए दी ।
इस अवसर पर उप कुलसचिव डॉ. कमल प्रधान, डीन ऑफ साइंस डॉ. अनुभूति कोसले, एवं डीन ऑफ एजुकेशन डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. सुमित तिवारी एवं उनकी संपूर्ण टीम के समन्वय और सहयोग से सभी खेल प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं।मंच संचालन की भूमिका डॉ. सागर साहू द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से की गई।