रायपुर। प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय 10 दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। वहीं आज उनके विदेश दौरा के चौथा दिन है। जहां वे ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे और इसकी के साथ ही वे 27 अगस्त को दक्षिण कोरिया जाएंगे। वहीं 28-29 अगस्त को सियोल इन्वेस्टर्स से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि, सीएण साय इससे पहले जापान के दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने राजधानी टोक्यो में जेट्रो (जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) इन्वेस्ट के नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू के साथ बैठक की। उन्होंने आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर जेट्रो को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।