क्राइम वॉच

चुचहियापारा ब्रिज पर हसदेव एक्सप्रेस यात्री से मोबाइल लूट

Share this

चुचहियापारा ब्रिज पर हसदेव एक्सप्रेस यात्री से मोबाइल लूट

बिलासपुर।हसदेव एक्सप्रेस (18249) में सफर कर रहे एक यात्री का मोबाइल लूटने वाले आरोपी को आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचा गया। घटना 20 अगस्त 2025 की शाम चुचहियापारा रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई।जानकारी के अनुसार, ट्रेन जैसे ही चुचहियापारा ब्रिज के पास धीमी हुई, तभी पहले से घात लगाए आरोपी ने कोच के दरवाजे पर खड़े यात्री पर डंडे से वार किया और उसका मोबाइल छीनकर रेलवे ट्रैक की ओर भाग निकला। घटना के बाद यात्री ने आरपीएफ को शिकायत दर्ज कराई।

आरपीएफ और तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान प्रवीण यादव उर्फ नानचा (निवासी शांति विहार, सिरगिट्टी) के रूप में की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से 34 हजार रुपए कीमत का वीवो टी-30 मोबाइल बरामद हुआ है।आरपीएफ ने आरोपी को मोबाइल समेत तोरवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *