बिलासपुर वॉच

7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप की ओर से मधुर गीतों का आयोजन “किशोर कुमार की यादें”

Share this

7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप की ओर से मधुर गीतों का आयोजन “किशोर कुमार की यादें”

बिलासपुर।भारत के मशहूर गायक कलाकारों में से एक किशोर कुमार जी गाए गाने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीतों की महफिल सजाई, 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित उनकी गीतों की प्रस्तुति सुनकर उपस्थित जन समुदाय तालियो की गड़गड़ाहट के साथ मंत्र मुग्ध हो गए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से उभरते गायको को बुलाकर सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह उन्हें मंच प्रदान कर उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ कलाकार बनने में लगे हुए हैं।
रविवार को एक निजी भवन में 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किशोर कुमार की यादें कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे समाज सेवक संजीव पाल साथ में यू मुरली राव सुखबीर सिंह पत्रकार निर्मल सिंह वेणुगोपाल, अतिथि के रूप में उपस्थित संजीव पाल ने कहा की किशोर कुमार जी जैसे गायक कलाकार भारत को विरले ही मिलते हैं उनकी गए गीत हर दिन हर समय कितने बार भी सुने और सुनने की इच्छा होती है वह ऐसे गायक थे की फिल्म में जो एक्टर गाना गाते हुए हम देखते हैं सेम टू सेम उन्हीं की आवाज में गाना गाने में मशहूर है वह ढाई हजार से ज्यादा भारत के विभिन्न भाषाओं में गाना गए हैं सभी गीत उनके आज भी लोकप्रिय है।
निम्न गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है।
डायरेक्टर राकेश रोशन साह विजयलक्ष्मी रमेश जैन सुखबीर सिंह मोनिका दत्त डॉ संदीप चटर्जी रवि प्रताप तिवारी प्रदीप कुमार मजूमदार देवेंद्र राही कुमारी आरती साहू आलोक भट्टाचार्य रंजीत सरकार वीडियोग्राफर मनहरण सिंह, मनीषा अवस्थी मनहरण करियारे प्रेम लाल चौहान जानकी बरेड प्राची करने रानो पसेरिया काजल महेश्वरी निशा रामराज्य पांडे कोनहरे अरविंद राजेंद्र शुक्ला संतोष मिश्रा जय सिंह पी एस श्रीनिवास माया बनवारे कुमारी गुरजीत सिंह आरती आदि एक से बढ़कर मधुर आवाज में प्रस्तुति दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *