बिलासपुर वॉच

थाने से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी

Share this

थाने से फरार हुआ बलात्कार का आरोपी

पॉक्सो एक्ट और अपहरण का आरोपी हथकड़ी सरका कर हुआ फरार, पुलिसकर्मी सोते रह गए

बिलासपुर।पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी कोनी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। आरोपी ने हथकड़ी सरकाकर थाना छोड़ भागने का रास्ता बना लिया। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह जब आरोपी गायब मिला तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

🔴 फरारी की बड़ी वारदात

👉 आरोपी का नाम — स्वरित सिंह (20), निवासी मोपका गार्डन सिटी
👉 आरोप — नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण, पॉक्सो एक्ट
👉 फरारी का समय — तड़के करीब 4 बजे
👉 ड्यूटी पर तैनात — आरक्षक रविशंकर जगत और प्रदीप पाव

🌙 रातभर थाने में रहा, मगर निगरानी ढीली

पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर रातभर कोनी थाने में रखा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी आरोपी पर नजर रखने की जगह सो गए। इसी का फायदा उठाकर आरोपी हथकड़ी सरकाकर भाग निकला।

🚨 कैसे हुई फरारी ?

आरोपी ने हथकड़ी लगते ही समझ लिया कि वह ढीली है।

पूरी रात मौके की तलाश में जागता रहा।

जैसे ही पुलिसकर्मी सोए, उसने धीरे-धीरे हथकड़ी खोली।थाने से बाहर निकल भाग निकला।

😱 सुबह मची अफरा-तफरी

सुबह जब पुलिसकर्मी उठे तो आरोपी अपनी जगह पर नहीं था। सिर्फ हथकड़ी खुली हुई मिली। तत्काल थाने और आसपास तलाशी की गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला।

📂 नया केस दर्ज

पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में विशेष टीमें बनाई गई हैं।

पुलिस पर उठे सवाल

➡️ आरोपी हथकड़ी के बावजूद कैसे भाग गया ?
➡️ क्या थाने की सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक सीमित है ?
➡️ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं ?

🗣️ वर्जन

राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर
“फरार आरोपी की तलाश जारी है। संबंधित ठिकानों पर दबिश देकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *